Rajiv Gandhi Death Anniversary: यूपी में शहादत दिवस के रूप मे मनायी गयी राजीव गांधी की पुण्यतिथि

डीएन ब्यूरो

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि अमेठी में शहादत दिवस के रूप मे मनाई गयी। पूरी खबर:

अमेठी में राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते कांग्रेसी नेता
अमेठी में राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते कांग्रेसी नेता


अमेठी: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि अमेठी में शहादत दिवस के रूप मे मनाई गयी।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने विश्व पटल पर अमेठी की पहचान स्थापित की l उंहोने आधुनिक संचार क्रांति ,ग्रामीण क्षेत्र विकास, पंचायती राज,18 वर्ष की उम्र मे मताधिकार जैसे अधिकार लोगो को दिलाये l

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राजीव गांधी की तमाम उपलब्धियों और देश की सशक्त नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई l लोगों ने कहा की यदि राजीव गांधी होते तो अमेठी के साथ ही पूरा देश आज वास्तव में सोने की चिड़िया कहलाता l

यह भी पढ़ें | Amethi: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानवता दिवस के रुप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन..

अनिल सिंह ने कहा कि सभी वक्ताओं ने राजीव गांधी की चर्चा में अपनापन व विकास की झलक दिखाई lराजीव गांधी को देखकर ही मेरे मन मे सेवा तथा राजनीति की प्रेरणा मिली,राजीव जी मेरे लिए पूज्य हैं l आज उनकी शहादत दिवस पर देश संकट काल कोरोना से जूझ रहा है, सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन न हो इसलिये कई अन्य कार्यक्रम नही हो पाए।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,नरसिंह बहादुर सिंह,नरेन्द्र मिश्र,शत्रुहन सिंह,विनोद मिश्र,आई पी माली,अब्दुल लतीफ,परमानंद मिश्र,शशिकांत मिश्रा,रामबरन कश्यप, ताहिर फारूकी,शुभम सिंह,अवनीश मिश्र,सुनील वर्मा,आदित्य सिंह उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र शुक्ला की अगुवाई मे अमेठी कांग्रेस कार्यालय और सगरा तिराहे पर स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l और अमेठी में किए गए उनके कार्यों को याद किया lराजीव गांधी अमर रहे

यह भी पढ़ें | नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बढ़ सकती कांग्रेस की मुश्किलें, जानिये अमेठी में क्या बोले सपा प्रमुख

जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव जी का नाम रहेगा के नारे भी लगाये।










संबंधित समाचार