हिट एंड रन का शिकार हुए दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत
मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। रविवार की शाम लगभग को लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव (टोल प्लाजा) के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

रायबरेली। सड़क दुर्घटना करके भागने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हिट एंड रन कानून के तहत 10 साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया था। यह ऐसा इसलिए किया गया था कि इस तरह के मामलों में कमी आए। लेकिन लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं जिसमें वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं।
ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। रविवार की शाम लगभग को लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव (टोल प्लाजा) के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
Raebareily: बेकाबू कार ने ASP की एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, चालक घायल
सड़क हादसे में बाइक सवार 38 साल के राकेश कुमार पाल पुत्र भगौती प्रसाद व 40 साल के रामदेव पुत्र महाराजदीन निवासी पूरे मेहरबान मजरे जमुवावा थाना लालगंज अपनी जान गंवा दिए। वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
बारात से वापस लौट रहे लोगों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 घायल
लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार लोगों की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।