Pakistan: बलूचिस्‍तान की मस्जिद में जोरदार धमाका, चार की मौत दो दर्जन से अधिक घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत की एक मस्जिद में एक बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था जिससे बिल्‍डिंग की छत टूट कर गिर गई। हादसे में अभी तक चार लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

क्‍वेटा की मस्जिद में धमाके के बाद बिखरा पड़ा मलबा
क्‍वेटा की मस्जिद में धमाके के बाद बिखरा पड़ा मलबा


इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में बम धमाके की खबरें सामने आ रही हैं। यह धमाका क्‍वेटा शहर के पास कुचलाक की एक मस्जिद में हुआ है। धमाके से मस्जिद की इमारत की छत उड़ गई है। मरने वालों की संख्‍या अब तक चार बताई जा रही है। हालांकि जिस तरह का ब्‍लास्‍ट हुआ है उससे मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। 

अभी तक किसी भी आतंकवादी दल ने इसके हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। वहीं स्‍थानीय पुलिस और सुरक्षा दस्‍तों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है।

मस्‍ज‍िद के पास खड़े सुरक्षाकर्मी  

धमाके के बाद क्‍वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि इस धमाके में उस इलाके के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके में दो बच्चों की मौत

गौरतलब है कि 31 जुलाई को पाकिस्तान के इसी शहर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 35 अन्य घायल हो गए थे। दरअसल लगभग 10 लाख की आबादी वाला शहर क्‍वेटा बलूच अलगाववादियों, पाकिस्तानी तालिबान और अन्य जेहादी संगठनों की उपस्थिति के कारण देश के सबसे खतरनाक शहरों में से है।










संबंधित समाचार