बलूचिस्तान में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 21 आतंकियों को मार गिराया

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों के बाद सोमवार रात से अशांत बलूचिस्तान प्रांत में कार्रवाई करते हुए एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े कम से कम 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

21 आतंकियों को मार गिराया
21 आतंकियों को मार गिराया


कराची: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों के बाद सोमवार रात से अशांत बलूचिस्तान प्रांत में कार्रवाई करते हुए एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े कम से कम 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आतंकियों ने तीन हमलों को अंजाम दिया, जिनमें एक उच्च सुरक्षा वाली जेल को भी निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

सोमवार रात को बलूचिस्तान के माच शहर और कोलपुर इलाकों में हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने यह अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा पाकिस्तान की अस्थिरता का असर भारत पर पड़ेगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘माच और कोलपुर में अभियान के दौरान अब तक 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।’’

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके में दो बच्चों की मौत

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार अभियान के दौरान चार सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक भी मारे गए हैं।










संबंधित समाचार