भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, गिराई तीन किलोग्राम हेरोइन, बीएसएफ ने की कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर में कथित रूप से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीएसएफ ने बरामद की हेरोइन
बीएसएफ ने बरामद की हेरोइन


चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर में कथित रूप से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। 

यह भी पढ़ें | BSF ने किया पाकिस्तान की काली करतूत का भंडाफोड़, रावी नदी से 300 करोड़ की हेरोइन जब्त

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने अमृतसर के मुल्लाकोट गांव के पास शुक्रवार देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर ड्रोन की आवाज सुनी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में कथित रूप से घुसा था। बीएसएफ कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने बचीविंड गांव में गेहूं के एक खेत से हेरोइन के 3.20 किलोग्राम वजनी तीन पैकेट से भरा एक बैग बरामद किया।

यह भी पढ़ें | अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक हेरोइन का पैकेट बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि बैग से लोहे का एक छल्ला और एक चमकदार पट्टी भी मिली।










संबंधित समाचार