पंजाब के तरनतारन जिले के एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के तरनतारन जिले के एक खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी ड्रोन बरामद (फाइल)
पाकिस्तानी ड्रोन बरामद (फाइल)


चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के तरनतारन जिले के एक खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर राजोके गांव में तलाशी अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि ड्रोन पूरी तरह से टूटी हुई अवस्था में था।

यह भी पढ़ें | Punjab: तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब बरामद हुआ ड्रोन

अधिकारी ने बताया कि यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का क्वाडकॉप्टर था।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।'

यह भी पढ़ें | Punjab: बीएसएफ ने किया हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद, जानिए पूरा मामला

 










संबंधित समाचार