पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद
पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई जिसमें संदेह है कि इन्हें ड्रोन से गिराया गया होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई जिसमें संदेह है कि इन्हें ड्रोन से गिराया गया होगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तरन तारन जिले के खलरा गांव के एक खेत से चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया।
यह भी पढ़ें |
सीमा पार के तस्कर अपना रहे नये उपाय, ड्रोन से गिराया गया हेरोइन, बीएसएफ ने पंजाब में इस तरह किया बरामद
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने शनिवार को तलाशी के दौरान खालड़ा के एक सरकारी स्कूल के परिसर से दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की जो ऑस्ट्रिया में बनी हैं।
बीएसएफ ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''खालड़ा गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन की बरामदगी के बाद बीएसएफ ने आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें ऑस्ट्रिया में बनी दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई।’’
यह भी पढ़ें |
Punjab: पाक की फिर नापाक हरकत, तरन तारन में मिला ड्रोन, हेरोइन का पैकेट भी बरामद