पालघर: जोश में होश खोने पर गंवानी पड़ी जान, 120 फीट ऊंचे वॉटरफॉल से पर्यटकों ने लगा दी छलांग

डीएन ब्यूरो

पालघर के दाभोसा वॉटरफॉल गए तीन पर्यटकों में से दो ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगाई जिससे एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वॉटरफॉल में छलांग लगाने से गई युवक की जान
वॉटरफॉल में छलांग लगाने से गई युवक की जान


पालघर: एडवेंचर्स को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है। कई बार बिना सोचे समझे एडवेंचर लोगों के लिए मुसीबत बना जाता है। महाराष्ट्र के पालघर के दाभोसा वॉटरफॉल के पूल में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पालघर में लगे भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला महाराष्ट्र के पालघर के दाभोसा वॉटरफॉल का है। जहां मीरा भयंदर से तीन पर्यटक सुबह दाभोसा वॉटरफॉल गए थे। रोमांच के चलते पर्यटकों में से दो दोस्तों ने 120 फीट की ऊंचाई से प्लंज पूल में छलांग लगा दी, जिसमें से एक शख्स डूब गया था तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | पालघर मॉब लिंचिंग: दो साधुओं और ड्राइवर की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुख, की कठोर कार्रवाई की मांग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय माज शेख के रूप में हुई। उसकी तलाश की जा रही है। शेख का दोस्त, जोएफ शेख पानी में छलांग लगाने के  बाद बाहर निकल आया था। लेकिन उनकी कमर, पैर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार