Train Fire: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप, आनन-फानन में उज्जैन में रोकनी पड़ी ट्रेन
बिलासपुर से बीकानेर जा रही ट्रेन संख्या 18245 में रविवार की शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम को अचानक आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। रेलवे के एक अधिकारी ने आग लगने की इस घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
Bareilly Cylinders Blast: सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका
ट्रेन के पावर कार में लगी आग
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) की ‘पावर कार’ (ट्रेन का वह हिस्सा जिससे रेलगाड़ी में बिजली की आपूर्ति की जाती है) में आग लग गई। आग लगने की यह घटना तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्री ट्रेन की ‘पावर कार’ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं मरम्मत के बाद रेलगाड़ी को शाम साढ़े छह बजे गंतव्य के लिए रवाना भी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में पैसेंजर ट्रेन के सामने आई महिला, जानिये क्या हुआ आगे