IIT Kanpur में हड़कंप, दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पड़ी थी अंकित यादव की लाश, सुसाइड नोट आया सामने

डीएन ब्यूरो

आईआईटी कानपुर के एक स्कॉलर ने आत्महत्या कर ली है। जिसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईटी कानपुर के एक स्कॉलर ने की आत्महत्या
आईआईटी कानपुर के एक स्कॉलर ने की आत्महत्या


कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईआईटी कानपुर कैंपस में सोमवार को नोएडा निवासी एक पीएचडी स्कॉलर अंकित यादव ने आत्महत्या कर ली। यह जानकारी जैसे ही कैंपस के छात्रों के बीच पहुंची तो हर तरफ़ सन्नाटा पसर गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार की शाम अंकित से मिलने के लिए कुछ दोस्त उसके रूम पर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो अंकित का शव कमरे में पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें | वो LIVE Video, जिसे देख महराजगंज के लोगों की कांप गई रुह और फटी रही आंखें

जिसके बाद अंकित के दोस्तों ने शोर मचाया और इस बात की जानकारी प्रोफेसर को दी। आईटी कानपुर प्रशासन की तरफ से अंकित के परिजनों को यह सूचना दे दी गई है। अंकित के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। आईआईटी कानपुर के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के प्रोफेसर प्रतीक सेन ने बताया कि जुलाई 2024 में अंकित ने दाखिला लिया था।

हालांकि अंकित ने यह कदम क्यों उठाया? यह बात अब तक साफ़ नही हो सकी है

यह भी पढ़ें | Lucknow: यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के पुरस्कार घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आईआईटी कानपुर में पीएचडी के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र के रूम से एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। छात्र के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। जानकारी प्राप्त कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार