Paper Leak: पेपर लीक मामले की ईडी की राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर छापे मारे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ईडी ने कई स्थानों पर छापे मारे
ईडी ने कई स्थानों पर छापे मारे


नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर छापे मारे।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के घर छापेमारी, CM गहलोत के बेटे को समन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर, बाड़मेर जिले और कुछ शहरों में कई स्थानों पर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे गए।

यह भी पढ़ें | ED Raid on Sanjay Singh: आबकारी नीति मामले में संजय सिंह पर ED का एक्शन, सांसद के परिसरों पर छापे

राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की कुछ घटनाएं हुई हैं। इसमें राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती के दौरान 2021 में प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा करायी गई परीक्षा में पिछले साल प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की घटनाएं शामिल हैं।










संबंधित समाचार