Paris Olympics: नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे, जानिये कितनी दूर फेंका भाला
पेरिस ओलंपिक्स से भारत के लिये बड़ी खबर सामने आ रही है। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पेरिस: खेलों के वैश्विक महाकुंभ पेरिस ओलंपिक्स से भारत के लिये बड़ी खबर सामने आई है। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गये हैं।
नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंका और जेवलिन के फाइनल में पहुंचे।
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका। इस तरह उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है। इससे पूर्व नीरज ने साल 2024 में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था।
टोक्यो ओलंपिक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, जिसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल मिला था। कुल मिलाकर नीरज ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इसके साथ ही जैवलिन में भारत के लिए एक निराशा वाली खबर भी सामने आई है। किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 80.73 का थ्रो किया।