Parliament Security Brach: लोकसभा में कूदने वाले सागर के लखनऊ घर में लटका ताला, सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बातें, जानिये क्या बोले उसके पिता

डीएन ब्यूरो

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले उत्तर प्रदेश के बैट्री रिक्शा चालक सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पर ताला लटका हुआ है। इस बीच आरोपी के पिता का बयान भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा में कूदने वाले सागर के लखनऊ के घर में लटका ताला
लोकसभा में कूदने वाले सागर के लखनऊ के घर में लटका ताला


लखनऊ: देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को सेंध लगाकर लोकसभा में कूदने और स्प्रे छिड़कर सदन के अंदर ‘स्मोक अटैक’ करने का एक आरोपी सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है और वह लखनऊ में दो माह से बैट्री रिक्शा चलाता था। घटना के अगले दिन सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर मे ताला लटक गया है। उसके परिजनों से स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है। इस बीच आरोपी सागर को लेकर कई खुलासे भी हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी सागर के परिवार को स्पेशल सेल पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पूछताछ के लिये यह टीम बीती देर रात लखनऊ पहुंची थी। उसके परिजनों से पूछताछ जारी है। 

यह भी पढ़ें | Security Breach in Parliament: लखनऊ का बैट्री रिक्शा चालक सागर भी संसद सुरक्षा में सेंध लगाने में गिरफ्तार, लोकसभा में मचाया उपद्रव, जानिये क्या कहकर निकला था घर से

इस बीच आरोपी सागर के पिता रोशन लाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि उसने (सागर) जो किया है, उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। उसने परिवार को शर्मसार किया है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह किन लोगों के संपर्क में था।

सागर के पिता ने कहा कि उसका बेटा दोस्तों के बहकावे में आ गया। बेंगलुरू का मनोरंजन ही इस घटना का मुख्य किरदार है। उसके बहकावे में आकर ही उसके बेटे में ये सब किया। परिवार का नाम खराब हो गया है। उसे उसकी किये की सजा मिलनी चाहिये। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

आरोपी सागर शर्मा ने घटना से पहले और अपने अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट में इंस्टाग्राम पर लिखा कि “जीतें या हारें लेकिन कोशिश तो जरूरी है। अब देखना है ये सफर कितना हसीं होगा, उम्मीद है फिर मिलेंगे।”










संबंधित समाचार