बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, आधे पास और आधे फेल
बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। 10वीं में लगभग 50 प्रतिशत ही छात्र पास हुए।
पटना: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार को 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। 51 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 49 फीसदी छात्र फेल हो गए। 10वीं में 51.37 प्रतिशत छात्र और लगभग 40 फीसदी छात्राएं पास हुई। छात्र-छात्राएं वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित
बिहार बोर्ड के परिणाम की जानकारी बोर्ड अधिकारियों ने दी। इस साल 10वीं में टॉप करने वाले सभी 10 छात्र एक ही स्कूल से हैं। ये स्कूल जमुई में है और इस स्कूल का नाम सिमुलतला स्कूल है। इस स्कूल को राज्य के बेस्ट स्कूलों में गिना जाता है।
यह भी पढ़ें |
लंबे इंतजार के बाद आया सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 51 प्रतिशत पास हुए हैं। साथ ही सिर्फ 14 प्रतिशत ही फर्स्ट डिवीजन बच्चे पास हुए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 10 बच्चे एक ही स्कूल से हैं।