DN Exclusive: बिहार चुनाव में जनता के बीच पहुंची डाइनामाइट न्यूज टीम, जानिये किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग

डीएन ब्यूरो

बिहार चुनाव में राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के प्रचार अभियान से हटकर डाइनामाइट न्यूज की टीम बिहार की जनता के बीच पहुंची। पढिये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



पटना: राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के जारी प्रचार अभियान से इतर डाइनामाइट न्यूज टीम बिहार की जनता के बीच पहुंची और यह जानने की कोशिश की कि आखिर उनके मुद्दे हैं क्या? नेताओं के दावों और पार्टियों के घोषणा पत्रों से अलग बिहार की जनता ने इस बार उसी प्रत्याशी को वोट देने का मन बनाया है, जिसने वास्तव जमीन पर उतरकर काम किया हो।

यह भी पढ़ें | Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने बनाई अपनी नई पार्टी

जनता के मुद्दों से संबंधित सवालों के जबाव में लोगों ने कहा कि राज्य के लोग कई वर्षों से बेरोजगारी, शिक्षा, गरीबी और जन सुविधाओं जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। नेता भी हर बार के चुनाव में जनता की दुखती रग पर हाथ रखते हुए इन्हीं समस्याओं के समाधान की बात करते है लेकिन दिक्कतें जस की जस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Polls: भाजपा ने जारी की 46 उम्मीदवारों की सूची, देखिये किसको कहां से मिला टिकट

जनता का कहना है कि इस बार वे अपने मत का सही प्रयोग करते हुए जाति-धर्म और झूठे दावे करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे और केवल वास्तव में काम करने वाले प्रत्याशियों को ही वोट करेंगे, चाहे वो जो भी हो। 
 










संबंधित समाचार