Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने बनाई अपनी नई पार्टी
बिहार के पटना में बुधवार को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रशांत किशोर ने अपनी नई पार्टी लॉन्च की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार (Bihar) की राजनीति नया मोड़ लेने जा रही है। सियासी रणनीतिकार से राजनेता बनने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) उर्फ पीके ने आखिरकार बुधवार को जन सुराज (Jan Suraj) नाम से अपनी नई पार्टी (New Party) की घोषणा (Announced ) कर दी है। इसी नाम से निर्वाचन आयोग (Election Commission) में पार्टी का नाम रजिस्टर्ड होगा। इस दौरान पीके ने सभी के साथ मिलकर जय बिहार का नारा लगाया। प्रशांत किशोर के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मनोज भारती (Manoj Bharti) को पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर ने कहा कि इसी नाम से निर्वाचन आयोग में पार्टी का नाम रजिस्टर्ड होगा। लोगों की सहमति के बाद दल के नाम की उन्होंने घोषणा की है। जन सुराज की विचारधारा में समाजवादी, वामपंथी, दक्षिणपंथी, गांधीवादी, अंबेडकर को मानने वाले सभी लोग जुटे हैं।
इस दौरान प्रशांत ने कहा कि आप सभी को ‘जय बिहार’ इतनी जोर से बोलना है कि कोई आपको और आपके बच्चों को ‘बिहारी’ न कहे और यह एक गाली जैसा न लगे। आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए। यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए जहां बिहार के छात्र हैं इसे तमिलनाडु, दिल्ली और बंबई तक पहुंचना चाहिए जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें पीटा गया।”
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: बिहार चुनाव में जनता के बीच पहुंची डाइनामाइट न्यूज टीम, जानिये किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए। 4 लाख 61 हजार करोड़ रु बिहार के लोगों ने बैंक में जमा किया। लेकिन बैंक वाले बिहार के लोगों को 1 लाख 61 हजार करोड़ रु लोन के रूप में मिला। लेकिन केंद्र सरकार ने बाकी के 3 लाख करोड़ रु गुजरात और तमिलनाडु में निवेश करता है। उसे रोकने की जरूरत है। बिहारी का पैसा बिहार के लोगों को व्यापार करने के लिए मिले।
इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव
प्रशांत किशोर का कहना है कि कोई आपको और आपके बच्चों को ‘बिहारी’ न कहे और यह एक गाली जैसा न लगे। आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए। यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए जहां बिहार के छात्र हैं इसे तमिलनाडु, दिल्ली और बंबई तक पहुंचना चाहिए जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें पीटा गया।
नरेंद्र मोदी और लालू यादव पर कसा तंज
प्रशांत किशोर ने कहा कि हर बार बिहार के लोग जाति, धर्म और क्षेत्र देखकर वोट करते आ रहे हैं लेकिन अब उन्हें वोट अपने बच्चों के भविष्य को देखकर करना है। इसी लिए उन्होंने बिहार में जन सुराज अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर, पटना में थामा जेडीयू का दामन
उन्होंने लालू यादव और नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा और कहा कि मोदी जी ने 5 किलो अनाज के नाम पर बोट लेकर 4 किलो अनाज दे रहे हैं कि नहीं। वहीं लालू जी के बारे भी उन्होंने कहा कि उनके समर्थक ये कहते हैं कि लालू ने ही गरीबों को बोलने का हक दिया।
बिहार की पदयात्रा पर हैं पीके
2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार की पदयात्रा पर हैं। उनकी पदयात्रा अब तक 17 जिले में हो चुकी है। दो साल के दौरान उन्होंने लगभग 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की और 5500 से अधिक गांवों में पैदल चलकर गए।
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com