Bihar Politics: बिहार में NDA को लग सकता बड़ा झटका, 3 सांसद जा सकते हैं नीतीश-तेजस्वी के साथ

डीएन ब्यूरो

बिहार में एनडीए को और बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्टों के मुताबिक भाजपा के तीन सांसद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खेमे में जा सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार में नीतीश और तेजस्वी खेमें की बढ़ रही ताकत
बिहार में नीतीश और तेजस्वी खेमें की बढ़ रही ताकत


पटना: बिहार में सियासी खींचतान जारी है औऱ भाजपा पर यह भारी पड़ता जा रहा है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन सरकार की ताकत बढ़ती जा रही है। अब जो खबरें सामने आ रही है, वह एनडीए को परेशान कर सकती है। बताया जा रहा है कि एनडीए के तीन सांसद पाला बदलकर नीतीश और तेजस्वी के खेमे में जा सकते हैं। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नीतीश और तेजस्वी के साथ जाने वाले ये तीनो सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के हैं। माना जा रहा है कि खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी, और वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें | Nitish Kumar: बहुमत के बिना बनाते हैं सरकार, जानिये बिहार में सबसे लंबा शासन करने वाले नीतीश कुमार के बारे में

बता दें कि पिछले साल लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद पार्टी चिराग और पारस गुट में बंट गईं थी। पारस के साथ 5 सांसद थे जबकि चिराग अकेले। 

कहा जा रहा है कि जमुई से सांसद चिराग पासवान, हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो कि एक ही परिवार है इनको छोड़ सभी 3 सांसद NDA छोड़ देंगे और नीतीश व तेजस्वी के साथ चले जाएंगे। 
 

यह भी पढ़ें | Bihar News: बिहार में सियासी उबाल, JDU और RJD में बढ़ी दरार, NDA में लौट सकते नीतीश










संबंधित समाचार