बिहार में नये सियासी समीकरण के संकेत, CM नीतीश कुमार जाएंगे तेजस्वी की पार्टी में, राबड़ी देवी के आवास पर होगी दावत-ए-इफ्तार

डीएन ब्यूरो

सीएम नीतीश कुमार बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शिरकत करेंगे। सीएम नितिश के लालू यादव के घर पर जाने से बिहार में नये सियासी समीकरणों के संकेत भी मिल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी आज हो सकते साथ-साथ (फाइल फोटो)
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी आज हो सकते साथ-साथ (फाइल फोटो)


पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल होने वाले दौरे से पहले बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल सामने आयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नये राजनीतिक स्टंट से बिहार की राजनीति गरमा गई है और वहां नये सियासी समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावत-ए-इफ्तार में शुक्रवार को शामिल हो सकते हैं। यह पार्टी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आयोजित की जायेगी। नीतीश कुमार के इस पार्टी में जाने से सियासी सरगर्मियां चरम पर है और कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: क्या बीजेपी को गच्चा देकर बिहार के सीएम बने रहेंगे नीतीश? चर्चाओं का बाजार गरमाया

जानकारी के मुताबिक आज शाम राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार की पार्टी आयोजित की गई है। तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने मिलकर इस पूरे आयोजन को किया है। माना जा रहा है कि इस पार्टी में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पर जा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें | बिहार में बड़ी हलचल: नीतिश कुमार कब क्या कर दें.. कोई नहीं समझ सकता

यदि नीतीश कुमार इस पार्टी में शामिल होते हैं तो तेजस्वी यादव के लिये यह दोहरी खुशी होगी। क्योंकी लालू यादव को आज ही झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है। दूसरा यह मौका नीतीश और तेजस्वी को और करीब ला सकता है। 










संबंधित समाचार