Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर शख्स ने खुद को मारी गोली

डीएन ब्यूरो

पटना के मरीन ड्राइव में एक युवक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना में सनसनीखेज वारदात
पटना में सनसनीखेज वारदात


पटना: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के जनार्दन घाट पर शुक्रवार को एक खौफनाक वारदात सामने आयी। एक युवक ने युवती को गोली मारकर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक कट्टा, दो खोखा और एक गोली बरामद हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान राहुल राज (20) के रूप में हुई। युवक के बैग से एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। वह मूल रूप से मधुबनी के कचनरवा कछुआ स्थित नंदेनगर का निवासी था। वहीं, मृतका वैशाली के हाजीपुर की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: आईएएस केके पाठक ने पद से दिया इस्तीफा, सरकार को लेटर भेजकर कही ये बात

एसपी सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों में किसी एक ने घटना को अंजाम दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने ही युवती को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

चश्मदीदों ने बताया कि दोनों काफी देर से घाट की सीढ़ी पर बैठे थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों में बहस भी हुआ था। गोली किसने किसको मारी यह किसी ने नहीं देखा।

गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते, दोनों खून से लथपथ हालत में सीढ़ी पर गिरे थे। 

यह भी पढ़ें | Bihar News: पटना में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार