बिहार: वेतन मांगने पर मिली लाठियां, वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू, जमकर पत्थरबाजी, पुलिस लाठीचार्ज
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को वार्ड सचिवों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। वेतन की मांग करने वालों पर पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पंचायत वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गये। वेतन की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से गरदली बाग में प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिव सोमवार को भाजपा कार्यालय के सामने एकत्र हो गये और जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो हालत बेकाबू हो गये। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं।
पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के बाद हालात और बिगड़ने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के चोटिल होने की भी खबरें हैं। वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान यहां भारी हिंसा हुई। बाद में पुलिस ने मामला जैसे-तैसे शांत करवाया।
यह भी पढ़ें |
Bihar: पटना में स्थाई नौकरी और मानदेय बढ़ाने की मांग पर भांजी लाठियां, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल
सुबह से प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बीजेपी दफ्तर के सामने से हटने के लिए कह रहा था। उन्हें गरदली बाग वापस जाने को कहा जा रहा था। लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से जाने का नाम नहीं ले रहे थे। जिससे मामला काबू से बाहर हो गया और इसने हिंसा का रूप ले लिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह 13 दिन से गरदली बाग में थे, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही थी. इसलिए आज यहां पर अपनी मांगें मनवाने के लिए आए हैं।
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri: भोजपुरी गायक की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे मिली लाश, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, राजमार्ग जाम