Bihar: नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पांच दिवसीय पहला सत्र आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम
बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार सरकार के पहला पांच दिवसीय विधान सभा सत्र का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये क्या-क्या होगा इस सत्र में
पटना: बिहार चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व गठित एनडीए की नई सरकार का पहला पांच दिवसीय विधान सभा सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है। बिहार में 17वीं विधानसभा का यह पहला सत्र बढ़ती कोरोना महामारी के बीच 27 नवंबर तक चलेगा। पहली बार चुनकर आये सदस्य भी इस दौरान शपथ लेंगे। इसके अलावा यह सत्र कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है।
नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधान सभा के इस नए सत्र में विपक्षी दल नीतीश सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की भी तैयारी में है। इस सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ आमने-सामने होंगे, जिस कारण विधान सभा में काफी गर्मजोशी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार थोड़ी देर में, देखिये इन चेहरों को बनाया जा रहा है मंत्री
इस दौरान नव निर्विचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समेत महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न किए जाएंगे। कोविड-19 के मद्देनजर विधानसभा सत्र को लेकर खास तैयारी की गई है। सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के साथ कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जायेगा।
इस बार बिहार विधानसभा में करीब 43 फीसदी यानी 105 सदस्य पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं। जिन्हें विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। इनके अलावा 98 सदस्य पिछली विधानसभा में भी थे और दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्हें भी शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी सदस्यों को शपथ दिलायेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी