Paytm: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना

डीएन ब्यूरो

फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना
100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना


नयी दिल्ली: फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है।

कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी मांगेगी।

यह भी पढ़ें | अडाणी समूह ने गुजरात में किया बड़े निवेश का एलान, पढ़िए पूरी खबर

वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘ गिफ्ट सिटी एक वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो नवाचार के वैश्विक मानचित्र पर भारत की उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। गिफ्ट सिटी में रणनीतिक निवेश वैश्विक अवसरों को पेश करते हुए कृत्रिम मेधा-संचालित सीमा पार प्रेषण तथा भुगतान प्रौद्योगिकी परिदृश्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है...’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के अनुसार, सीमा पार गतिविधि के लिए एक आदर्श ‘इनोवेशन हब’ के रूप में गिफ्ट सिटी के साथ पेटीएम भारत में निवेश करने के इच्छुक दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए नई प्रौद्योगिकी का आविष्कार तथा निर्माण करने की अपनी सिद्ध क्षमता का इस्तेमाल करेगा। नया समाधान और प्रौद्योगिकी आधार प्रदान करने के लिए पेटीएम गिफ्ट सिटी में एक विकास केंद्र स्थापित करने की भी योजना बना रहा है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम एक समर्पित विकास केंद्र स्थापित करने के लिए इस निवेश का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।’’

यह भी पढ़ें | ओसियोर एनर्जी गुजरात में करेगी 40,000 करोड़ रुपये का निवेश

बयान में कहा गया, केंद्र से नौकरियों का सृजन होगा।










संबंधित समाचार