राजस्थान, गुजरात में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से सौर सेल, मॉड्यूल इकाइयां लगा रही है रिन्यू पावर

डीएन ब्यूरो

रिन्यू पावर गुजरात और राजस्थान में सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुमंत सिन्हा ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: रिन्यू पावर गुजरात और राजस्थान में सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुमंत सिन्हा ने यह जानकारी दी।

रिन्यू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में भी निवेश के अवसर भी तलाश रही है।

उन्होंने कहा कि देश सौर सेल और मॉड्यूल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें | NCB: गुजरात-राजस्थान में नशा बनाने वाली चार लैब का खुलासा, 230 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण में निवेश के अवसर तलाश रही है, सिन्हा ने कहा, ‘‘रिन्यू इसपर पहले ही 2,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।’’

उन्होंने बताया कि गुजरात में दो गीगावॉट सालाना क्षमता की सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाई लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ सौर मॉड्यूल के विनिर्माण के लिए राजस्थान में एक इकाई स्थापित की जा रही है। यह इकाई चार गीगावॉट सालाना क्षमता की होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही तक गुजरात इकाई को शुरू करने का है। राजस्थान की इकाई को 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू करने की योजना है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं गर्म हवा का अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी उत्तर प्रदेश में भी निवेश करना चाहती है, सिन्हा ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं।’’










संबंधित समाचार