करोलबाग में नाले खुदने से लोग परेशान, कहां सो गया प्रशासन? हो सकता है बड़ा हादसा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के करोलबाग में नाले खुदने से लोग परेशान है। लोगों ने बताया कि खुदाई के15 दिन होने के बाद अभी तक काम शुरु नहीं हुआ है गड्डे खुदने से आने -जानें में काफी समस्या हो रही है, पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विकास कार्यों के नाम पर जनता को परेशानी में डालने का बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली के करोल बाग एरिया में सीवर सफाई समेत अन्य कार्यों के नाम पर सरकारी विभाग ने नाला खोदा और उसके बाद चैन की नींद सो गया।

करोल बाग के डब्ल्यूईए ब्लॉक में मेट्रो से सटे एरिया में कई दिनों से सीवर लाइन खुली पड़ी है। यहां लंबा-चौड़ा गड्डा बना हुआ है और पाइप फटने से इसमे पानी भर गया है। यह सीवर लाइन मुख्य सड़क और कालोनी को जाने वाले रास्ते के बीचों-बीच है। इसका मरम्मत कार्य भी कई दिनों से ठप्प पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी से भरा ये खुला नाला हादसों को दावत दे रहा है।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद डाइनामाइट न्यूज़ ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की तो कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही उजागर हुई।

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: दिल्ली चुनाव प्रचार में टूट रहीं मर्यादाएं, कौन रच रहा जहरीले पानी से नरंसहार की साजिश?

स्थानीय लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले यहां नाले की खुदाई हुई थी। जिसके बाद से काम बंद पड़ा है। साथ ही सीवर पाइप के फटने से पानी भी गड्डे में भर गया। इससे आसपास गंदगी और मच्छर से लोग तंग हो चुके है। बच्चों का बाहर निकलना और सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। थोड़ी सी भी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

गड्डे में आसपास के बिजली के तार भी लटक रहे हैं। ब्लॉक नंबर 8 के गेट के आस-पास मिट्टी और पत्थर का पहाड़ बन गया। इससे गेट के अंदर प्रवेश करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं करोलबाग के दूसरी गली में भी सड़कों पर खुदाई की गई है इससे सीवर पाइप फट चुकी, ऐसे में कल रात से पानी बाहर निकला कर सड़को पर आ गया है।

यह भी पढ़ें | Waqf Bill: जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन; AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कही बड़ी बात...

डाइनामाइट न्यूज ने जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां लगातार पानी बाहर आ रहा।










संबंधित समाचार