Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने दी दूसरी गारंटी, मुफ्त इलाज के साथ किया ये बड़ा वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने आज एक और बड़ी गारंटी का ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एक और बड़ी गारंटी का ऐलान किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो 25 लाख रुपये तक का इलाज दिल्लीवासियों को मुफ्त प्रदान किया जाएगा। पार्टी ने इसे 'जीवन रक्षा योजना' का नाम दिया है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव इस दूसरी गारंटी लॉन्च के दौरान मौजूद थे।
अशोक गहलोत का बयान
अशोक गहलोत ने इस गारंटी की घोषणा करते हुए कहा, 'इस योजना का नाम 'जीवन रक्षा' रहेगा। हमने राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है। हर तरह का इलाज वहां फ्री है और खर्च का वहन सरकार करती है।'
AAP पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें |
Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
गहलोत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है, लोग यहां की आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत परेशान है।'
देवेंद्र यादव ने किया बड़ा दावा
इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा, 'दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस इस बार आप के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। न पहले न बाद में। कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है, निश्चित तौर पर सरकार भी बनाएगी।'
6 जनवरी को लॉन्च की थी पहली गारंटी
इससे पहले कांग्रेस ने 6 जनवरी को अपनी पहली गारंटी प्यारी दीदी लॉन्च की थी। इस योजना के तहत दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये की मदद दी जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि अगर पार्टी आगामी दिल्ली चुनाव जीतती है, तो इस योजना को तुरंत लागू कर दिया जाएगा और महिलाओं के खाते में 2500 सीधे भेजे जाएंगे।
चुनाव आयोग कर चुका है तारीखों की घोषणा
यह भी पढ़ें |
Delhi Election: पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, गरीबों को फ्लैट की चाबी, ‘शीशमहल’ पर केजरीवाल की घेराबंदी
दिल्ली चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
दिल्ली में चुनाव के नामांकन की शुरूआत 10 जनवरी से होगी और अंतिम तिथि 17 जनवरी को है। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का हाल
दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह एक भी सीट हासिल करने में विफल रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: