हरियाणा के लोगों को क्या लगेगा महंगी बिजली का झटका, पढ़ें ये खबर
हरियाणा में उपभोक्ताओं राहत देते हुए 2023-24 के लिए बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि कृषि क्षेत्र के लिए बिजली सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा में उपभोक्ताओं राहत देते हुए 2023-24 के लिए बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि कृषि क्षेत्र के लिए बिजली सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें |
Haryana Assembly Election:कांग्रेस ने जारी कि अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “हरियाणा विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023-24 के लिए बिजली दरों के आदेश जारी कर दिए हैं।”
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 76 लाख से अधिक है।
यह भी पढ़ें |
शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में 44.61 फीसदी, हरियाणा में 51 फीसदी मतदान हुए दर्ज
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-2023 के दौरान पहली श्रेणी में शून्य से 50 यूनिट तक के लिए बिजली दर दो रुपये प्रति यूनिट रही; जबकि 51 से 100 यूनिट तक 2.50 रुपये वसूले गए।
दूसरी श्रेणी में 0 से 150 यूनिट तक 2.75 रुपये, 150 से 250 यूनिट पर 5.25 रुपये, 251 से 500 यूनिट पर 6.30 रुपये और 501 से 800 यूनिट पर 7.10 रुपये शुल्क लिया गया।