आजादी की लड़ाई में योगदान न देने वाले लोग असली देश विरोधी, पढ़ें पूरा बयान

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया, वह लोग असली ‘देश विरोधी’ हैं और लोकतंत्र की बात करने वाले राहुल गांधी सच्चे देशभक्त हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


नयी दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया, वह लोग असली ‘देश विरोधी’ हैं और लोकतंत्र की बात करने वाले राहुल गांधी सच्चे देशभक्त हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया, वह असली देश विरोधी हैं। भाजपा के लोग भयावह बेरोज़गारी, कमरतोड़ महंगाई और “परम मित्र” के घोटाले को छिपाने के लिए, इससे ध्यान भटकाने के लिये यह सब बातें कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘खुद मोदी जी 6-7 देशों में जाकर, विदेशी धरती पर जाकर बोल चुके हैं कि ‘हिन्दुस्तान के लोग ये बोल रहे हैं कि हमने क्या पाप किया जो हम भारत में पैदा हुए’। ऐसा व्यक्ति हमको देश विरोधी बोल रहा है ? ’’

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘तानाशाह’ की तरह चल रही है सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है।

खरगे का कहना था, ‘‘जेपी नड्डा ने जो कुछ कहा है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं। उनको मालूम होना चाहिये कि मोदी जी ने चीन में जाकर, अमेरिका में जाकर, दक्षिण कोरिया में जाकर… भारत के नागरिकों का अपमान किया। मोदी जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। हमारा माफ़ी मांगने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।’’

उन्होंने जोर दे कर कहा, ‘‘जो व्यक्ति लोकतंत्र की बात करता है, उसपर चिंता जताता है, वह देश विरोधी नहीं हो सकता । वह सच्चा देशभक्त है। अगर संसद में राहुल जी को बोलने का मौक़ा मिलेगा तो हम भाजपा के इन आरोपों का पुरज़ोर जवाब देंगे।’’

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री के हमले को लेकर किया पलटवार, जानिये क्या कहा

उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर ब्रिटेन में राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह भारत के खिलाफ काम करने वाले उस ‘टूलकिट का स्थायी हिस्सा’ बन गए हैं, जो भारत में ‘‘कमजोर और गठबंधन की मजबूर सरकार’’ चाहता है ताकि उसका फायदा उठाया जा सके।

नड्डा ने एक बयान में गांधी पर अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि कांग्रेस और तथाकथित वाम उदारवादी देश के खिलाफ विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र विरोधी’ कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।










संबंधित समाचार