Mirzapur: खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार
यूपी के मिर्जापुर में खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मिर्जापुर: जनपद में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते एसडीएम सदर के पेशकार को रंग हाथों पकड़ा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एसडीएम सदर के पेशकार द्वारा अंकित से खतौनी में दादा का नाम चढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, इलाहाबाद के लिये निकला था मृतक
इंस्पेक्टर विनय सिंह ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय ने दादा का नाम खतौनी में चढ़ाने के लिए आवेदन किया था। खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए एसडीएम सदर के पेशकार व अस्थाई मुंशी कुलदीप द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। इस संबंध में 14 तारीख को अंकित ने मुझे आकर दर्खास्त दी थी। आज 10 हजार में से 3 हजार रुपये पहली किश्त देने के लिए तय हुआ था। आज पैसे देते समय कुलदीप और एसडीएम सदर के पेशकार को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आज देनी थी पहली किश्त
अंकित द्वारा आज पहली किश्त 3 हजार रुपये पेशकार को दी जानी थी। प्लानिंग के तहत टीम मौके पर पहुंची और पेशकार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। पेशकार को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे थाने लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एक टॉफी के लिए युवक का सिर फोड़ा, 3 सगे भाइयों पर केस दर्ज