Economy: पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता, जानें किस जगह क्या हुई कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंप नी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बेवसाइट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 74.04 रुपये प्रति लीटर बिका।
यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार
यह भी पढ़ें |
Business: लोगों को मिली राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता
डीजल की कीमत यहाँ 20 पैसे घटकर 67.15 रुपये प्रति लीटर रह गयी। तीन दिन में पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 44 पैसे सस्ता हो चुका है। कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 76.67 रुपये और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 69.51 रुपये प्रति लीटर रह गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई में पेट्रोल फिर 80 रुपये पर
यह भी पढ़ें |
बिज़नेस: पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कमी
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 22 पैसे घटी। वहाँ पेट्रोल 79.65 रुपये और डीजल 70.39 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 76.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहाँ डीजल 21 पैसे की गिरावट के साथ 70.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर रहा। तेल विपणन कंपनियां दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और नयी कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी होती हैं। (वार्ता)