Petrol Diesel Price: यूपी समेत इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरी, जानिए नये दाम

डीएन ब्यूरो

देश में पेट्रोल-डीजल की नई किमतें जारी की गई हैं। ऐसे में कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की किमतों में गिरावट भी आई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पेट्रोल-डीजल की किमतों में गिरावट
पेट्रोल-डीजल की किमतों में गिरावट


नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से कुछ शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की गई हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित हैं। इसके बाद इन शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट आई है।

ऐसे में कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की किमतों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की अभी भी स्थिर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज राष्ट्रीय स्तर पर तेल की नई कीमते जारी की गई हैं, परंतु कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की किमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

जबकि देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी भी की गई है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है, वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी स्थिर बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें | एक बार फिर महंगा हुआ पेट्रोल,डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी, देखिए पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट

इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम, शराब पर भी बढ़ा वैट

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर है।

जहां एक तरफ कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है, वहीं, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मिजोरम, पंजाब, तामिलनाडु, त्रिपुरा, यूपी और पश्चिमी बंगाल में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। 










संबंधित समाचार