Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, इन राज्यों में हुआ महंगा, जानिए पूरा अपडेट
लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज की वोटिंग के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 20 मई को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 20 मई को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। देश भर में सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं। कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए हैं। इसके अलावा कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल सस्ता भी हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें |
पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट
इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगी हो गई हैं। आज बिहार में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
यूपी में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 94.52 और डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 87.59 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, तामिलनाडु और उत्तराखंड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है।