PGCIL Job: पावर ग्रिड में कंपनी सेक्रेटरी के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीजीसीआईएल में कंपनी सेक्रेटरी के पदों पर निकली नौकरी
पीजीसीआईएल में कंपनी सेक्रेटरी के पदों पर निकली नौकरी


नई दिल्ली: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। चयन बिना परीक्षा के होगा।

आवेदन की तिथि
आवेदन प्रक्रिया जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 है।

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कंपनी सचिव प्रोफेशनल के 25 पदों का भरा जाएगा। 

आवेदन की योग्यता
इस भर्ती में वही शामिल हो सकते है जो भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के एसोसिएट सदस्य है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 29 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आयु की गणना 16 जनवरी 2025 तक मानकर की जाएगी।

यह भी पढ़ें | UPPSC Recruitment: सहायक अभियंता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार को उनकी योग्यता के आधार पर शोर्ट लिस्ट किया जायेगा। इसके बाद इंटरव्यू आदि का आयोजन होगा। विभाग के द्वारा तय किये मार्क्स प्राप्त करने पर चयन हो जायेगा।

जरूरी दस्तावेज 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पासिंग मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रहने वाला है। 

ऐसे करें आवेदन
1.    सबसे पहले उम्मीदवार ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.    अब करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
3.    आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल लॉग इन करें।
4.    अब लॉग इन हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म भर लेना है। जिसमे आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी सही सही भरनी होगी।
5.    इसके बाद मांगे गए दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, पासिंग मार्कशीट डिग्री आदि अपलोड करने है।
6.    सभी जानकारी जांच करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें | BOB SO Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में Specialist Officer की निकली भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार