PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल में ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती

डीएन ब्यूरो

पीजीसीआईएल में ऑफिसर ट्रेनी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीजीसीआईएल में ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती
पीजीसीआईएल में ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती


नई दिल्ली: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू कर दी गई है ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 73 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें से ऑफिसर ट्रेनी Environment Management के लिए 14 पद, सोशल मैनेजमेंट के लिए 15 पद, एचआर पावरग्रिड के लिए 35 पद, एचआर CTUIL के लिए 2 पद, पीआर के लिए 07 पद आरक्षित हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें | IDBI Bank Recruitment: आईडीबीआई में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा/ मास कम्युनिकेशन में डिग्री/ डिप्लोमा/ एमबीए इन एचआर आदि किया हो।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क
आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | NHPC Recruitment: एनएचपीसी में ट्रेनी एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती

कैसे करें आवेदन
•    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाना होगा।
•    वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर बटन पर क्लिक करना है।
•    अब आपको Recruitment of Officer Trainee – 2024 Advt No. CC/11/2024 के नीचे आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
•    इसके बाद आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
•    रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
•    अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार