महराजगंज में युवक की किस्मत का खुला ताला, जानिये कैसे जीते 2 करोड़

डीएन संवाददाता

महराजगंज के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक ने रातों रात दो करोड़ रुपए जीता है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

ड्रीम11 में जीता दो करोड़
ड्रीम11 में जीता दो करोड़


महराजगंज: नगर के एक निजी अस्पताल में फार्मेसी इचार्ज के पद पर कार्यरत युवक ने बीती रात ड्रीम11 मैच में दो करोड़ रुपए जीत लिया है। इस जीत को लेकर परिजनों में ख़ुशी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर ब्लॉक के बड़हरा रानी गांव निवासी सलीम नगर के एक निजी अस्पताल में फार्मेसी इचार्ज के पद पर पिछले दो वर्षों से कार्यरत है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया निजी अस्पताल पर काम कर रहा मिस्त्री, झुलसा

ड्रीम 11 में सलीम ने जीते दो करोड़ 

इस दौरान यह युवक लगातार पिछले कई वर्षों से ड्रीम11 मैच में पैसा लगा रहा था। लेकिन बीती रात भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट में इसका किस्मत साथ दे दिया और 49-49 रुपए का चार टीमों पर पैसा लगाया और दो करोड़ रुपए का विजई बन गया। 

इस जीत से परिजनों और दोस्तों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: जिला अस्पताल से सरेआम मरीजों का 'अपहरण', निजी हॉस्पिटल के संचालक ने देखिये क्या कर डाला










संबंधित समाचार