राहुल गांधी के मंच पर बीजेपी उम्मीदवार की फोटो, रैली से पहले बड़ी चूक, कांग्रेस नेताओं ने तुरंत सुधारा
मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली से पहले ही जिम्मेदारों की लापरवाही से पार्टी की फजीहत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच मध्य प्रदेश से आई एक तस्वीर चर्चा में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में चुनावी सभा से ठीक पहले मुख्य मंच पर फ्लेक्स में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दी गई। हालांकि, इसमें कुलस्ते का नाम नहीं लिखा था, इस फ्लेक्स में अन्य कांग्रेस नेताओं की भी बिना नाम लिखे फोटो लगाई गई थीं।
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की यात्रा का आज मध्यप्रदेश में अंतिम दिन, खरगे भी होंगे शामिल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनावी संबोधन से पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया जा रहा था, उसमें सभी कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: गरीब किसान परिवार पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर भड़के राहुल गांधी, शिवराज सरकार पर साधा निशाना
बाद में आनन-फानन में गलती को छिपाने के लिए मंच पर लगे फ्लेक्स में बीजेपी नेता कुलस्ते की फोटो को ढंक दिया और उस फ्रेम में कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का पोस्टर चिपका दिया गया है।