इस टिप्पणी को लेकर पिनराई विजयन ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कई मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘‘जानबूझकर राज्य को कमतर दिखाने की कोशिश’’ कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन


कोझिकोड: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कई मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘‘जानबूझकर राज्य को कमतर दिखाने की कोशिश’’ कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य ने केंद्र के हाथों केवल ‘‘उपेक्षा और भेदभाव’’ का अनुभव किया है और वंदे भारत ट्रेन लाने से ये बातें नहीं छिपेंगी।

यह भी पढ़ें | विजयन ने केंद्र पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने, हिंदी भाषा थोपने का लगाया आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विजयन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में बंदरगाह शहर कोच्चि में अपने राजनीतिक कार्यक्रम ‘युवम 2023’ के दौरान केरल में कथित बेरोजगारी सहित कई ऐसे बयान दिए, जो ‘‘आधारहीन और तथ्यों से परे’’ थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने जानबूझकर केरल को कमतर दिखाने की कोशिश की।’’

यह भी पढ़ें | सोना तस्करी मामले में विजयन के खिलाफ ईडी, सीमा शुल्क विभाग से जांच कराने की अपील खारिज

यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार की पहल और लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई नियुक्तियों का विवरण दिया।










संबंधित समाचार