पिथौरागढ़ के चौहरे हत्याकांड के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव में शुक्रवार को पत्नी समेत अपने परिवार की चार महिलाओं को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी का शव सोमवार को गांव के निकट एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव में शुक्रवार को पत्नी समेत अपने परिवार की चार महिलाओं को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी का शव सोमवार को गांव के निकट एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने यहां बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम को तड़के आरोपी संतोष राम का शव गांव से तीन किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चौहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कथित रूप से उसने स्वयं की भी जान ले ली ।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में कुदरत का कहर, बादल फटने से कई घर जमींदोज, 3 ग्रामीणों की मौत, 9 लापता
हांलांकि, उन्होंने कहा कि राम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
राम ने 12 मई को एक वाद विवाद के बाद अपनी ताई, उनकी पुत्री और पुत्रवधु की कथित रूप से एक धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था। बाद में उसके एक अन्य घर में राम की पत्नी का शव भी बरामद हुआ था जिसके पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गयी है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तब से आरोपी की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
पिथौरागढ़ में परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से सनसनी