'सचिन पायलट अब भाजपा में', कांग्रेसी नेता ने सुधारा अपना यह चौंकाने वाला बयान
राजस्थान में गहलोत सरकार पर छाये सियासी संकट के बीच कांग्रेस के एक नेता ने गलती से एक बयान देकर सबको चौंका दिया। पूरी रिपोर्ट..
नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कथित तौर पर दरकिनार किये जाने से बगावत पर उतारू युवा नेता सचिन पायलट का नाम भाजपा से जोड़कर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने गलती से बड़ा बयान दे दिया। लेकिन गलती का एहसास होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने उस बयान को लेकर सफाई भी दे दी और उसे ठीक कर दिया। लेकिन तब तक उनका यह बयान काफी चर्चा पा चुका था।
PL Punia, AICC General Secretary In-charge of Chhattisgarh, tweets clarification on his statement, “Sachin Pilot is now in BJP” pic.twitter.com/rq54wpQsFf
यह भी पढ़ें | राजस्थान: गहलोत सरकार का संकट बरकरार, BJP ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, पायलट के साथ आये ये केबिनेट मंत्री
— ANI (@ANI) July 13, 2020
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के लिये जारी सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएस पुनिया ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि 'सचिन पायलट अब भाजपा में हैं'। उनके इस बयान को लेकर पार्टी समेत कई नेता चौंक गये। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी गलती स्वीकार कर इसे ठीक भी कर दिया।
सचिन पायलट के भाजपा में होने के अपने बयान के बाद पीएल पुनिया ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि वह ज्यौतिरादित्य सिधिंया का नाम लेना चाहते थे लेकिन जुबान फिसलने के कारण वे सचिन पायलट का नाम ले बैठे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: राजस्थान की सियासत में फिर तूफान, सीएम गहलोत का दावा- दोबारा सरकार गिराने का खेल शुरू
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के कारण ही पुनिया के इस बयान को ज्यादा तवज्जौ दी गयी और पार्टी समेत सभी नेताओं और मीडिया ने उनकी इस गलती को बेहद गंभीरता से लिया।