राजस्थान: गहलोत सरकार का संकट बरकरार, BJP ने की फ्लोर टेस्ट की मांग, पायलट के साथ आये ये केबिनेट मंत्री
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। सचिन पायलट और सरकार में शामिल एक मंत्री भी सरकार के खिलाफ सामने आये हैं। पूरा अपडेट..
जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल छंटने के बजाये गहराते नजर आ रहे हैं। भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके खेमे के विधायक सरकार पर किसी तरह का संकट न होने की बातें कर रहे हों लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें गहलोत सरकार का संकट कम होती नहीं दिख रहा है।
Rajasthan: 20 MLAs didn't attend the Congress Legislative Party (CLP) meeting held at Chief Minister Ashok Gehlot's residence today. https://t.co/fuL74N0yYY
— ANI (@ANI) July 13, 2020
सीएम आवास पर बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एक होटल पहुंचे हैं, जहां दोबारा मीटिंग होने की बात की जा रही है। सीएम आवास पर हुई बैठक में गहलोत ने अपने विधायकों के साथ मीडिया के सामने शक्ति प्रदर्शन करते और विक्ट्री साइन बनाते हुए भले ही इस बात के संकते दिये कि सरकार पर आया संकट फिलहाल टल गया है। लेकिन मौजूदा स्थितियां ऐसी दिखती नहीं हैं।
इस मामले में अब विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है, जिससे स्थिति साफ हो सके। भाजपा की इस मांग से पूरे मामले का पटाक्षेप हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
'सचिन पायलट अब भाजपा में', कांग्रेसी नेता ने सुधारा अपना यह चौंकाने वाला बयान
Ashok Gehlot govt doesn’t have numbers they claim. CM’s back garden isn't the place to prove majority, it’s done in Assembly. If they have numbers as claimed then why not do a head count, take them to Guv instead of moving them to hotel?: Sources close to Sachin Pilot (file pic) pic.twitter.com/lDoUM8zsOH
— ANI (@ANI) July 13, 2020
दूसरी तरफ सचिन पायलट अब भी दावा कर रहे हैं कि 18-20 विधायक अब भी उनके साथ है। उन्होंने भी गहलोत सरकार से विधान सभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग उठायी है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास पर विधायकों को बुलाना और उनके साथ बैठक करना बहुमत साबित करने की सही जगह और सही तरीका नहीं है।
I am with Sachin Pilot: Rajasthan Cabinet Minister Ramesh Meena to ANI (file pic) pic.twitter.com/DVDUwsYS8G
— ANI (@ANI) July 13, 2020
कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि वे सचिन पायलट के साथ हैं। केबिनेट मंत्री का यह बयान सरकार के लिया चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
Sachin Pilot is not joining BJP, say sources close to him. (file pic) pic.twitter.com/BBR6auP01K
— ANI (@ANI) July 13, 2020
हालांकि कांग्रेस के लिये इस बीच एक सुखद खबर भी आयी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सचिन पायलट भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। यह खबर कितनी पुख्ता है, यह आने वाला समय बतायेगा लेकिन फिलहाल यह कांग्रेस को राहत देने वाली जरूर है।
सीएम आवास पर बैठक में सोमवार दोपहर अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की मीडिया के सामने परेड करवाई। गहलोत ने इस बात के साफ संदेश देने की कोशिश की कि उनके पास पूरा बहुमत है। दावा किया जा रहा है कि उनके 102 विधायक बैठक में मौजूद हैं।
इस बीच ये भी खबरें है कि कुछ कांग्रेसी विधायकों ने बैठक में शिरकत नहीं की और ये विधायक सचिन पायलट खेमें के हैं। इन विधायकों की संख्या 18-20 के बीच बतायी जाती है। ऐसे में अशोक गहलोत का बहुमत होने का दावा संदिग्ध लग रहा है।