ऋषिकेश में गंगा गलियारा विकसित करने की योजना, जानिये पूरा प्रस्ताव के बारे में
काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारे की तर्ज पर ऋषिकेश में त्रिवेणी गंगा घाट गलियारा विकसित किए जाने के उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा अन्य लोगों ने स्वागत किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ऋषिकेश: काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारे की तर्ज पर ऋषिकेश में त्रिवेणी गंगा घाट गलियारा विकसित किए जाने के उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा अन्य लोगों ने स्वागत किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नयी दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश की नई पर्यटन नीति से अवगत कराते हुए बताया था कि काशी विश्वनाथ तथा उज्जैन महाकाल गलियारे की भांति राज्य सरकार हरिद्वार में हर की पैड़ी तथा ऋषिकेश में त्रिवेणी गलियारे को विकसित करने पर कार्य कर रही है ।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी के पिता इलाज के लिये ऋषिकेश के एम्स में भर्ती
ऋषिकेश के स्थानीय विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में त्रिवेणी गलियारा नाये जाने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इससे नगर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से नए आयाम मिलेंगे तथा नगर को यातायात जाम से भी निजात मिलेगी।
प्रस्तावित त्रिवेणी गलियारा योजना के शीघ्र मूर्त रूप लेने की उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ऋषिकेश में अवैध निर्माण हटाने के दिये आदेश