टीपू सुल्तान को ‘मारने वालों’ पर फिल्म बनाने की योजना, जानिये ये खास बातें
कर्नाटक के बागवानी मंत्री मुनीरत्न वोक्कलिगा समुदाय के दो दिग्गजों उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरू: कर्नाटक के बागवानी मंत्री मुनीरत्न वोक्कलिगा समुदाय के दो दिग्गजों उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं।
समाज के एक वर्ग के लोगों का और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानना है कि पूर्ववर्ती मैसुरू के शासक टीपू सुल्तान की मौत उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा के हाथों हुई थी।
कर्नाटक के बागवानी मंत्री मुनीरत्न फिल्म निर्माता थे और उनका एक फिल्म स्टूडियो भी है। बाद में मुनीरत्न राजनीति में आ गए।
फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि मुनीरत्न के स्टूडियो ‘‘वृषभाद्रि प्रोडक्शन्स’’ ने कर्नाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स’’ में फिल्म ‘‘उरी गौड़ा नन्जे गौड़ा’’ के पंजीयन के लिए आवेदन दिया है।
यह भी पढ़ें |
सोनाक्षी ने कहा दबंग 3 सीक्वल नहीं प्रीक्वल है, बताई खास वजह
कर्नाटक में मई माह में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए इस फिल्म के निर्माण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पुराने मैसुरू क्षेत्र के कुछ लोगों का दावा है कि टीपू की जान अंग्रेजी फौज से लड़ते हुए नहीं गई थी, बल्कि वोक्कलिगा समुदाय के दो व्यक्तियों ने टीपू को मार डाला था। उनके इस दावे पर कुछ इतिहासकार सवाल उठाते हैं।
कांग्रेस और जनता दल (एस) का कहना है कि उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा का कोई अस्तित्व ही नहीं था और ये दोनों शायद काल्पनिक किरदार हो सकते हैं, लेकिन ‘‘ओल्ड मैसूरु’’ में अच्छी खासी आबादी वाले वोक्कलिगा समुदाय में चुनाव से पहले अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रयासरत भाजपा उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा का ‘‘इस्तेमाल’’ करने का प्रयास करती प्रतीत हो रही है।
भाजपा उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा का इस्तेमाल टीपू को निशाना बनाने के लिए कर रही है और कांगेस तथा जद(एस) पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाती है।
यह भी पढ़ें |
Thalapathy 69: विजय की आखिरी फिल्म 'दलपति 69' का बड़ा एलान
जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह टीपू सुल्तान के दो काल्पनिक किरदारों के हाथों मारे जाने की बात कह कर वोक्कलिगा समुदाय के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिये यह भी आरोप लगाया कि समुदाय की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह वोक्कलिगा समुदाय का अपमान करने और उसे राजनीतिक रूप से समाप्त करने के भाजपा के ‘‘गुप्त एजेंडे’’ का हिस्सा है।
वोक्कलिगा समुदाय जद(एस) का बड़ा वोटबैंक है।
बहरहाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा वास्तव में थे और इतिहास में उनके बारे में संदर्भ मिलते हैं। उन्होंने दावा किया कि उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा ने मैसूरू के तत्कालीन महाराजा के परिवार की रक्षा करने के लिए टीपू से लड़ाई लड़ी थी और उनकी रक्षा की थी। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस और जद(एस) को किस बात की चिंता है।