UP में सिर्फ नाम के लिये प्लास्टिक बैन.. रीता बहुगुणा जोशी के कार्यक्रम में खुली पोल
जिले में आज आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को सभी ब्लॉको से बुलाकर उन्हें जिले के प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें जिले भर के 440 लाभार्थियों को बुलाया गया था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे खुली इसकी पोल..
जौनपुर: जिले में आज आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को सभी ब्लॉको से बुलाकर उन्हें जिले के प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें जिले भर के 440 लाभार्थियों को बुलाया गया था। जिन्हें आयुष्मान भारत का कार्ड देकर उन्हें इस योजना के लाभ के बारे में भी बताया गया। लेकिन इस सरकारी कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक होने के बाद भी सरकारी कार्यक्रमों में अधिकारियों के सामने प्लास्टिक के गिलास का उपयोग हो रहा था।उसी गिलास में लाभार्थियों को पानी पिलाया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री का दौरा कल
प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देने के लिए पहुंची उन्होंने जिले भर से आए 440 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। वहीं इस योजना की जमकर प्रशंसा भी की लेकिन इस सरकारी कार्यक्रम में प्लास्टिक के शासनादेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। सरकारी स्तर से प्रदेश में प्लास्टिक को बैन किया जा चुका है लेकिन यहां लाभार्थियों को पानी पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास से रखी गई थी। जिस प्रशासन की जिम्मेदारी है इस चीज पर रोक लगाने के लिए उसी के कार्यक्रम में इस तरह का शासनादेश का मजाक उड़ाया जा रहा। लाभार्थियों ने बताया की हम लोग यहां मोदी जी की चिट्ठी लेने आए है। जो मंत्री जी के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में पानी प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग जम कर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि प्लास्टिक के गिलास ओं के उपयोग की जानकारी उन्हें नहीं है यह कार्यक्रम सीएमओ का है उन्हें ही पता होगा।
यह भी पढ़ें |
मंत्री जी को नही पता है GST का फुल फार्म..