फ्रांसीसी पीएम फिलीप की आतंकवादी हमलों को लेकर चेतावनी
फिलीप ने कहा की देश में लगाया गया आपातकाल नवंबर में हटाया जाएगा।
पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलीप ने देश में और आतंकवादी हमले होने को लेकर चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि देश में लगाया गया आपातकाल नवंबर में हटाया जाएगा।
यह भी पढ़े: पेरिस: IMF के दफ्तर में 'लेटर बम' से ब्लास्ट, स्कूल में फायरिंग, देश भर में अलर्ट
यह भी पढ़ें |
जब इंदिरा गांधी रेडियो पर बोलीं- घबराने की जरूरत नहीं और किया इमरजेंसी का ऐलान
फ्रांस में आतंकवादी हमलों को देखते हुए दिसंबर से आपातकाल लगा है।
यह भी पढ़ें: अबू सय्याफ ने जर्मनी के नागरिक का सिर कलम किया
यह भी पढ़ें |
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक के निधन पर मोदी ने शोक जताया
मीडिया रिपोर्टस में फिलीप का कहना है, “देश में और हमले, और त्रासदियां, और पीड़ित हो सकते हैं। हम आतंकवाद से लड़ेंगे। हालांकि, आपातकाल की दशा स्थाई नहीं है।”
फ्रांस के प्रधानमंत्री फिलीप ने अगले पांच वर्ष के लिए सरकार का दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि उनका स्टाफ एक नवंबर से देश में लगे आपातकाल को हटाने की तैयारी कर रहा है। (एजेंसी)