PM Modi in Punjab: सरकार बनते ही अगले 125 दिनों में क्या होगा... पीएम मोदी बोले- भाजपा ने तैयार कर लिया है रोडमैप
पीएम नरेंद्र मोदी आज होशियारपुर दौरे पर है। सूबे में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
होशियारपुर: पंजाब में आने वाली एक जून को पंजाब में चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है। आज फिर कह रहा हूं 21वीं सदी भारत की सदी होगी।
यह भी पढ़ें |
Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए रवानगी से पहले पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया विजय का गुरु मंत्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है 'विकसित भारत' का सपना। आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ एकरूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले लखनऊ में लगी झाड़ू
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा?... इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रुपरेखा खींची जा चुकी है। अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।