Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- संसद के विशेष सत्र की अवधि छोटी लेकिन यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है। यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है। यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है।
#ParliamentSpecialSession : संसद के विशेष सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन में मीडिया से बातचीत में बोले पीएम मोदी- यह सत्र छोटा है लेकिन बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा, यहां से 75 साल की यात्रा का नया मुकाम शुरू होगा।#LokSabha #NarendraModi @narendramodi… pic.twitter.com/Sg3imASC3T
यह भी पढ़ें | Women Reservation Bill: लोक सभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश, 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' होगा नाम, जानिये पूरा अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से की गई बातचीत में भारत के चंद्रमा मिशन और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया।
#ParliamentSpecialSession : संसद के विशेष सत्र से पहले संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी बोले- जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के… pic.twitter.com/GsygVIMyHZ
यह भी पढ़ें | Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी का संबोधन, जानिये लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2023
उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस छोटे से संसद सत्र को अधिक से अधिक समय दें। पीएम मोदी ने कहा कि देश में उत्सव, उत्साह का माहौल है। राष्ट्र एक नये आत्मविश्वास का अनुभव कर रहा है।