प्रधानमंत्री मोदी: हम सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरणों में वाराणसी में शनिवार को रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए


जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा की हम सबका साथ-सबका विकास का नारा देते हैं। सपा- कांग्रेस वाले कुछ का साथ-कुछ का विकास की ही बात कहते हैं। मोदी ने कहा कि देश के लिए जब भी बलिदान का अवसर आया, जौनपुर के लोग सबसे आगे होते हैं। मोदी ने कहा कि सत्ता के स्वार्थ में डूबे लोग, विरोध की राजनीति करने के आदी लोग मर्यादा खो देते हैं। हम गायत्री मंत्र बोलते हैं, सपा वाले गायत्री प्रजापति मंत्र बोलते हैं।

पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की कुछ खास बाते

1.दुनिया के देश भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का अभी अध्ययन कर रहे हैं।

2.40 साल से OROP की मांग हो रही थी और हमने जवानों को दिया वादा पूरा किया।

3.जौनपुर की धरती, वीरों की धरती है।

यह भी पढ़ें | डिंपल यादव: पीएम मोदी के तीन-तीन बार रोड शो, सपा के काम का ही नतीजा हैं

4.कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने में लगेहैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

5.देश की सुरक्षा भी राजनीति का हथकंडा बन गया है।

6.पहले फौज के लोगों की बात नहीं सुनी जाती थी, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही OROP लागू कर दिया गया।

7.अब तक हमने साढ़े 6 हजार करोड़ OROP के तहत दे दिया है, बाकि अगले बजट में दे दिया।
8.भारत सरकार 24 घंटे बिजली देने के लिये पैसे दे रही है, लेकिन सपा सिर्फ सैफई में बिजली देती है,जौनपुर में नहीं।

9.उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सबसे अहम मुद्दा है।

10.यूपी के थाने सपा के दफ्तर बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव: प्रधानमंत्री ने बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया

11. 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे और बसपा, सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

12. 13 मार्च का सारा हिंदुस्तान होली मनाएगा।

13. पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय कर दिया जाएगा।

14.नोटबंदी के बाद बुआ जी को भी तकलीफ, बुआ जी के भतीजे को भी तकलीफ और भतीजे के यार को भी तकलीफ होने लगी

15.जिस गायत्री को पुलिस ढूंढ रही है, उसकी सभा में मुख्यमंत्री उसके लिए वोट मांगते हैं










संबंधित समाचार