Lockdown 3.0: पीएम मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के खिलाफ देश भर में चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दोपहर तीन बजे यह बैठक वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से होगी। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के दौरान प्रधानमंत्री पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें |
बुंदेलखंड में गरजे मोदी- कहा बंद होगा अवैध खनन का धंधा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वट कर बताया है, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दोपहर तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स से बैठक करेंगे। ”
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच चौथी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। लॉकडाउन 2.0 की अवधि 3 मई को समाप्त होने से पहले से पीएम ने मुख्यमंत्रियों से बात की थी।
यह भी पढ़ें |
नकल वाले बयान पर अखिलेश यादव का पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार