प्रधानमंत्री मोदी ने एनजीएमए में आयोजित ‘जन शक्ति’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को चिह्नित करने के लिए यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित एक कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को चिह्नित करने के लिए यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित एक कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रदर्शनी ‘जन शक्ति : ए कलेक्टिव पावर’ में कई प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

यह भी पढ़ें | मन की बात में बोले पीएम मोदी.. पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को गौरव

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कलाकारों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कलाकृतियों और ‘मन की बात’ के विषयों के बारे में संवाद करने का अवसर मिला, जिसने उन्हें प्रेरित किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कलाकृतियों को देखने के बाद प्रधानमंत्री ने ‘जन शक्ति’ प्रदर्शनी कैटलॉग पर हस्ताक्षर किए और संदेश लिखा, ‘मन मंदिर की यात्रा सुखद हो..’। इस कैटलॉग पर 13 कलाकारों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।’’

यह भी पढ़ें | सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार

मोदी ने अपने दौरे की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एनजीएमए में ‘जन शक्ति’ कला प्रदर्शनी का दौरा किया। यह ‘मन की बात’ एपिसोड के कुछ विषयों पर आधारित कला के अद्भुत कार्यों की प्रदर्शनी है। मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।’’










संबंधित समाचार