कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी का बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष किसी भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष किसी भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करने का फैसला किया है। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इस वजह से मैंने इस वर्ष किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं लेने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें | PM Modi: गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े छह मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 70 देशों में अबतक 3173 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 92533 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार