बाढ़ प्रभावित बिहार के लिये पीएम मोदी ने किया 500 करोड़ के फंड का ऐलान
बाढ़ में हुई बर्बादी में लोगों का हाल जानने के लिये पीएम मोदी आज सुबह बिहार पहुंचे। यहां पीएम ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया।
पटना: बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। बाढ़ में हुई बर्बादी में लोगों का हाल जानने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बिहार पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने तत्काल बाढ़ पीड़ितों के लिये 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। साथ ही पीएम ने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी सख्त, कहा- बाढ़ में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुआवजे का किया ऐलान
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने गुजरात बाढ़ का लिया जायजा, हालातों की समीक्षा
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की दर से सहायता दी जाएगी। पीएम ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बस्ती के बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामाग्री
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में सीएम योगी के सख्त आदेश, प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ न करें भेदभाव
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी और सीएम योगी की मीटिंग खत्म, यूपी के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया स्वागत
बाढ़ का हाल जानने के लिये पीएम दिल्ली से पूर्णिया के चूनागढ़ एयरबेस पहुंचे। यहां सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार सुशील मोदी ने स्वागत किया।